स्तनदर्दकेमुख्यकारणक्याहैं? डॉ. राजीवअग्रवालकेविशेषज्ञसुझावोंसेजानेंस्तनदर्दकेसामान्यऔरसंभावितकारण, जैसेहार्मोनलबदलाव, संक्रमणयाअन्यस्वास्थ्यसमस्याएं।अधिकजानकारीकेलिएपढ़ेंऔरजानेंकबडॉक्टरसेपरामर्शकरनाआवश्यकहै। प्यूबर्टी के दौरान शरीर में एस्ट्रोजन बढ़ने लगता है और इसी वजह से ब्रेस्ट विकसित होते हैं। मासिक धर्म की वजह से ब्रेस्ट टिशू में बदलाव आते हैं जिससे कुछ महिलाओं को दर्द महसूस होने की संभावना रहती हैं इसलिए ब्रेस्ट में होने वाला दर्द आम माना गया है। जब महिलाएं ब्रेस्ट में दर्द को अनुभव करती हैं तो इस स्थिति को मेडिकल भाषा में मास्टालजिया कहते हैं। इसमें ब्रेस्ट में हल्का दर्द, छूने में दर्द, चुभन या तेज दर्द होता है।
You must log in or register a new account in order to contact the publisher